मंसूरी समाज के मेधावी छात्र-छात्रोओ और सामाजिक शख्सियतो का सम्मान समारोह 30 जून को
मंसूरी समाज के मेधावी छात्र-छात्रोओ और सामाजिक शख्सियतो का सम्मान समारोह 30 जून को
लखनऊ 24जून 2024। जमीअतुल मंसूर उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा मंसूरी समाज के मेधावी छात्र-छात्रोओ और सामाजिक शख्सियतो का सम्मान समारोह 30 जून 2024 को होटल मेजबान गौतमबुद्ध मार्ग लखनऊ में सुबह 11 बजे से किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जावेद इकबाल मंसूरी, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हाजी रबीउल्लाह उल्लाह मंसूरी,उपाध्यक्ष मुश्ताक मंसूरी ने बताया कि इस प्रोग्राम में मंसूरी समाज के उन मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा,जिन्होने इसी वर्ष की किसी भी परीक्षा में 70 प्रतिशत से ज्यादा के अंक हासिल किया है इसके अलावा इस प्रोग्राम में मंसूरी समाज आई एस एस,पी सी एस बने लोगो समेत दूसरे समाज के प्रमुख सामाजिक शख्सियतो को भी सम्मानित किया जाएगा।
मुश्ताक मंसूरी
उपाध्यक्ष
जमीअतुल मंसूर, उत्तर प्रदेश