मवई पुलिस ने चलाया अवैध शराब के विरुद्ध अभियान,दो गिरफ्तार
जिला संवाददाता फतेह खान
अयोध्या पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मवई पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत दस लीटर शराब तथा तीन कुन्तल लहन बरामद की गयी।प्रभारी निरीक्षक मवई विनोद कुमार के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज सैदपुर नन्द हौसिला यादव तथा चौकी इंचार्ज बाबा बाजार राजेश कुमार गुप्ता ने ग्राम बालाघाट मजरे कसारी के आशाराम तथा रामजीत के यहाँ छापा मार कर अवैध शराब बनाते हुये रंगे हाथ पकड़ लिया।पुलिस को मौके पर दस लीटर अवैध शराब तथा शराब बनाने के उपकरण और एक कुन्तल लहन बरामद किया।
पुलिस ने आशाराम और रामजीत को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में ग्राम संडवा,बनिया का पुरवा आदि ग्रामों में कई स्थानों पर छापा मारा गया कई स्थानों पर पुलिस टीम को देखकर लोग भाग खड़े हुये मौके पर मिली लगभग तीन कुन्तल लहन को नष्ट कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलता रहेगा किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अवैध शराब बनाने और बेचने की इजाजत नही दी जायेगी।