महन्त अवैद्यनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगाया वैक्सिनेशन कैम्प
महन्त अवैद्यनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगाया वैक्सिनेशन कैम्प
लखनऊ। महन्त अवैद्यनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट ने आज यहां गणेशगंज बशीरतगज वार्ड के अन्तर्गत रानीगंज स्थित पार्षद प्रत्याशी मोहित मिश्रा के चुनाव कार्यालय में वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में क्षेत्र के लोगों ने कोरोना से बचाव के लिये हर तरह की वैक्सीन प्रथम, द्वितीय, तृतीय व बूस्टर डोज वैक्सीन लगवायी। कैम्प के शुभारम्भ मौके पर ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी गौरव वर्मा, ट्रस्टी मोहित मिश्रा, योगी सरोजनाथ, प्रदीप पाण्डेय सहित क्षेत्र के कई प्रमुख लोग मौजूद थे। इस मौके पर पार्षद प्रत्याशी मोहित मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिये निरन्तर शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा। आज लगाये गये इस शिविर में सुबह से ही काफी लोग वैक्सीन लगवाने के लिये पहुंचने शुरू हो गये थे। क्षेत्र के लोगों ने कोरोना वैक्सिनेशन शिविर लगवाने के लिये आयोजक महन्त अवैद्यनाथ ट्रस्ट के लोगों की सराहना की।