मान्यता प्राप्त मीडिया सिमिति ने निकाला केंडल मार्च
पुष्प माला समर्पित हमारी उन्हें रो रही भारत जिस रत्न के लिए
दीप उनकी कब्र पर जलेंगे सदा जिसने सर देदिया वेतन के लिए
संवाददाता मोहम्मद सुब्हान शेख
शुजागंज(अयोध्या)
कोतवाली रूदौली क्षेत्र के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त मीडिया समिति रूदौली इकाई के बैनर तले बीते 14 फरवरी को पुलवामा(जम्मू कश्मीर)मे हुए आतंकवादी हमलों से शहीद वीर जवानों के आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें 44 सी आर पी एफ के जवान शहीद हो गए कैंडल मार्च हलीम नगर हापा तिराहा से होते हुए शुजागंज चौकी में समाप्त हुआ।
शहीद जवानों की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट तक मौन धारण किया गया।सभी लोगो ने शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।समति के सेक्रेटरी अबूबकर खान ने कहा कि कपकपाती ठण्ड में जहां हम लोग आराम से सोते हैं।तो दूसरी ओर हमारे जवान बॉर्डर पर भारत माँ तथा हम सबकी देखभाल करते हुए शहीद हो गए।
इनकी कुर्बानियों को बेकार नहीं होने देंगे ईट का जवाब पत्थर से देगें।वही समिति के अध्यक्ष शेख आफताब अहमद एडवोकेट ने कहा कि 18 वर्ष की आयु में बच्चा पढ़ता और खेलता है लेकिन भारत का एक जवान अपनी जान की परवाह न करते हुए शहादत हासिल की।यही नही मार्च में मौजूद सभी लोगो ने आतंकवादियो के विरुद्ध पुतला जलाते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए नराजगी व्यक्त किया है।
तथा की जबतक आतंकवादियों को जड़ से नही उखाड़ेंगे तबतक चैन से नही बैठेंगे।शोक सभा में शेख आफताब अनवर एडवोकेट अबूबकर खान मो आसिफ शेख राजन सिंह आकास् सक्सेना(भाजयुमो ग्रामीण मंत्री) रामजी गुप्ता मो सालिम अंकित सक्सेना राम राज शेख मो अरसलान
कांस्टेबल आंशिक यादव लालसा यादव चौकी प्रभारी सुधाकर यादव जय सिंह विकास वीर यादव मो अलीम मो सुफ़यान मो आरिफ विकास सक्सेना भाजयुमो के ग्रामीण अध्यक्ष दिव्यांशु सिंह(अंकुरसिंह) दीपक भारती मो निहाल मो इमरान फतेह खान मो जफर खान राजू वर्मा हिमांशु यादव सुनील कुमार मोहम्मद सुब्हान शेख तथा सैकड़ो सम्मानित ग्रामीण वासी उपस्थित रहे।