मामूली विवाद में महिला का सिर फटा
रिपोर्ट डाक्टर मोहम्मद शब्बीर
भेलसर। मवई थाना क्षेत्र के ग्राम बैसन पुरवा मजरे कसारी में सोमवार को देवरानी जेठानी में मामूली बात को लेकर जमकर मारमीट हुई इस मारपीट में जेठानी का सिर फट गया जबकि देवरानी को काफी चोटें आयी हैं।ग्राम बैसन पुरवा में माफीदुल पत्नी अतीउल्ला तथा नसीमा पत्नी सलाउद्दीन के बीच घर में रखे सामान को लेने को लेकर विवाद हो गया ।
नसीमा ने बताया कि मेरे घर में मफीदुल का सामान रखा हुआ था जब वह आज मेरे घर में रखी डेग, अलमारी तथा अन्य सामान निकालने आयी जब हमने सामान को देखकर उठाने की बात कही इस पर मफीदुल नाराज हो गयी और मारपीट करने लगी।नसीमा ने बताया कि मफीदुल की तरफ से सलमा पत्नी साहबान,तथा नुमाइसा पत्नी इसराइल ने मिलकर मारपीट की।दोनों तरफ से हुई मारपीट में मफीदुल का सिर फट गया तथा देवरानी नसीमा को भी काफी चोटें आयी हैं।
सूचना पाकर डायल 100 के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और घायल मफीदुल को चौकी सैदपुर पहुँचाया वहीँ नसीमा मवई थाना पहुँच कर मफीदुल,सलमा तथा नुमाइसा के विरुद्ध तहरीर दी है।प्रभारी निरीक्षक मवई विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच के लिये चौकी इन्चार्ज को मौके पर भेजा गया है।