मोलवी अमीर अली (रह0) का उर्स मुबारक सन्ति पूवर्क समपन्न हुआ
मोहम्मद सुब्हान की रिपोर्ट
शुजागंज(फैज़ाबाद)
विकाशखण्ड रुदौली क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा रहीमगंज में स्थित मोलवी अमीर अली शहीद (रह0) की दरगह पर धूमधाम से चल रहा प्रसिद्ध मेला आज सन्ति पुरवर्क समपन्न हुआ। जिसमे दूरदराज के लोग इस दरगाह पर जियारत करने के लिए दो दिन पहले से ही अपना जमोडा लगाए हुए थे आप को अगवत करते चले कि इस दरगाह शरीफ पर बढ़ी तादात में लोग 4 तारिख से ले कर 6 तारीख तक इस दरगाह शरीफ की ज़ियारत कर के मन्नते भी मांगते है।
इस मेला को कुसल सन्ति पुरवर्क सम्पन्न कराने में क्षेत्रीय पुलिस तथा मेला कमेटी के सदस्यों का एहम महत्वपूर्ण योगदान रहा इस मेले में समुदायक स्वास्थ्य केन्द्र खेरनपुर के डॉक्टर आर एन मिश्रा ने जियारीनो को दवाइयों तथा चिकित्सा सुविधा को फ्री में कॉम्प लगा कर किया।
तथा समय-समय पर क्षेत्रीय पुलिस खास कर के शुजागंज पुलिस चौकी इन्चार्ज राजेश कुमार मिश्रा व एस आई अभिनाश परताप सिंह, एस आई सिराजुद्दीन खान, होमगार्ड मोहम्मद अय्यूब, आदि ने अपने दलबल के साथ समय-समय पर मेले का निरच्छड़ कर रहे थे। *पत्रकार* अबूबकर खान, फतेह खान, मोहम्मद सुब्हान,सलमान स्माइली, आसिफ शेख, आदि पत्रकार मित्र उपस्थित रहे