मौलवी अमीर अली शहीद(रह0) के उर्स को लेकर हुई बैठक सम्पन्न
चौकी शुजागंज अंतर्गत रहीमगंज स्थित मज़ार के सामने लगता है विशाल मेला
मेले में आने बाहरी व क्षेत्रीय वाहनों का नाम/नम्बर/पता सब लिख ले मेला प्रबन्धक—-कोतवाल रुदौली
संवाददाता मोहम्मद सुब्हान की रिपोर्ट
शुजागंज(रुदौली)
कोतवाली रुदौली के अंतर्गत शुजागंज चौकी में आज हज़रत सय्यद अमीर अली शहीद(रह0)के उर्स मुक़द्दस व मेले के सकुशल संपन्नता के लिए गठित बैठक सम्पन्न हुई।।जिसमे कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव जी बताया कि मेले में बाहर से आने वाले जायरीनों को कोई परेशानी नही होनी चाहिए।एवम शान्ति पूर्ण ढंग से मेले का समापन ही हमारा लक्ष्य रहेगा,जिसमे उन्होंने क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों का सहयोग भी मांगा।
हर वर्ष लगता है विशाल मेला’ इस बार ढिलाई के मूड में नही दिख रहा प्रशासन
आप को अवगत करा दे कि हर वर्ष उर्स के मौके पर विशाल मेले का आयोजन होता चला आ रहा है जिसमे दूर दराज से जायरीन बसों के दुआरा दर्शन के लिये आते हैं, जिसको लेकर प्रशासन कोई कसर रखने के मूड में नही दिख रहा है।मेला प्रबन्धक समीर खान को नसीहत देते हुए बताया की बाहर से आने वाली बसों/वाहनों का नम्बर/ड्राइवर का पता सब लिख लिया जाये।इस अवसर पर कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव जी,शुजागंज चौकी प्रभारी राजेश मिश्रा जी,मेला प्रबन्धक एवम युवा समाजवादी नेता समीर खान, हलीमनगर प्रधान मो0 शकील, पस्ता प्रधान राकेश वर्मा, ,सहित कई सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।