युवाओ की मेहनत बेकार नही जायेगी- तारिक रूदौलवी
बूथ स्तरीय कांग्रेस कमेटी की एकदिवसीय बैठक सम्पन्न
रिपोर्ट- फतेह खान
शुजागंज(फैज़ाबाद)- आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जहाँ हर राजनीतिक पार्टी अपने आप को बढ़ाने एवम जनता के सामने अपने कार्यो की गिनती कराने के लिए रैलियां, पदयात्राएं, जनसम्पर्क,करती है वही कांग्रेस पार्टी के जिला संघटन मंत्री तारिक रूदौलवी ने भी पहल करते हुए यूथ कमेटी कांग्रेस के साथ बैठक, जनसंपर्क शुरू कर दिया है।जिसका उदाहरण विधानसभा क्षेत्र रुदौली के अंतर्गत ग्राम सभा हयातनगर में हुई बैठक के दौरान देखने को मिला जब सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद सालिम के आवास पर कार्यकर्ताओं से बातचीत की गई।तारिक रूदौलवी ने कहा युवा ही देश का भविष्य है,अतः इन्हें आगे आना होगा।और साथ ही में उन्होंने शिक्षा के महत्व पर बात करते हुए युवाओ को शिक्षा में रुचि रखने की सलाह दी।इसी अवसर पर मोहम्मद सालिम ने भी बताया कि कांग्रेस युवाओं के सम्मान में हमेशा ततपर रही है।
उन्होंने बताया कि जल्द ही हयातनगर में पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्य्क्ष कांग्रेस डॉ निर्मल खत्री जी का भी आवागमन होगा।इस मौके पर यूथ उपाध्यक्ष अबू बकर खान,यूथ महासचिव सुब्हान शेख,सचिव जासिम खान, सचिव सुफियान खान, सोशल मीडिया मो0 सुहैल, यूथ सदस्य अलीम सिद्दीकी, सोशल मीडिया मो0 आरिफ,साजिद खान, इरशाद खान, दिलशाद ,अंकित सक्सेना, मो0 सुऐब,साजिद अहमद,गुफरान अहमद,सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।