उत्तर प्रदेश
यूपीएटीएस ने अवैध असलहा सप्लाई करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
लखनऊ।(आरएनएस ) उत्तर प्रदेश स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर और यूपीएटीएस के संयुक्त ऑपरेशन में एक बड़ी सफलता मिली है। दोनों ने आरोपी गुड्डू उर्फ संजय राठी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। वह इटावा के बुढ़ाना का रहने वाला है। गुड्डू पर आरोप है कि वह खालिस्तान समर्थक आरोपियों को अवैध असलहे सप्लाई करता था। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से दो पिस्तौल .32 बोर, तीन मैजगीन, नौ कारतूस और मादक पदार्थ बरामद किया गया। यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण ने जानकारी दी कि गुड्डू अमृतसर के भी कई अपराधियों को 30-35 अवैध पिस्तौल सप्लाई कर चुका है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।