उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
रन फ़ॉर यूनिटी – सीओ० रूदौली ने दिलाई सपथ
रिपोर्ट अलीम कशिश
रूदौली।सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयन्ती अवसर पर कोतवाली रुदौली में सीओ रुदौली अमर सिंह ने राष्ट्रीय एकता अखण्डता की शपथ अपने मातहतों को दिलाई,रन फ़ॉर यूनिटी मैराथन में कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव सहित समस्त चौकी प्रभारी व स्टाफ मौजूद रहा।इस दौरान पूर्वपालिकाध्यक्ष अशोक कसौधन,हिमांशु गर्ग,भाजपा नेता आशीष शर्मा,राघवेंद्र शर्मा,कुलदीप सोनकर सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजुद रहे।