रवि कुमार वैश्य बने पत्रकारों के अध्यक्ष जगह जगह हुआ स्वागत
रिपोर्ट आदित्य पाठक
पत्रकार निवास पर हुई बैठक में उस वक्त तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी जब रुदौली पत्रकार एसो के सदस्यों ने सर्व सम्म्मति से तीन दशकों से पत्रकारिता कर रहे स्वत्रन्त्र भारत के स्वछंद पत्रकार रवि वैश्य को अध्यक्ष चुना
रूदौली।यूपी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष वह 30 वर्षों से अनवरत रूप से रुदौली तहसील क्षेत्र में स्वतंत्र भारत समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार रवि कुमार वैश्य को रूदौली पत्रकार एशोसिएशन का सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया।यह निर्णय संगठन के पदाधिकारियो रवि कुमार के आवास कामता प्रसाद भवन स्थानीय कार्यालय रूदौली में बैठक के दौरान पत्रकार बंधुओ ने आम सहमति से लिया।अध्यक्ष पद की ताजपोशी के बाद रवि कुमार वैश्य ने कहा कि पत्रकारों के मान सम्मान व् स्वाभिमान की रक्षा के लिए कृत संकल्पित है तथा रूदौली पत्रकार एशोसिएशन को गति शील बनाने में हरसंभव प्रयास कर संगठन की गरिमा को उज्जवल बनाएंगे जिसमे संगठन के पत्रकार साथियो का सहयोग सर्वोपरि है।इस अवसर पर संगठन के पत्रकार बंधुओ ने सामूहिक रूप से सजग प्रहरी बनकर लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया।इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियो का चयन किया गया।संरक्षक रेहान खान,उपाध्यक्ष चौधरी अजीमुद्दीन,राकेश श्रीवास्तव् कोषाध्यक्ष राजेश मिश्रा महामंत्री अजय गुप्ता मंत्री संतोष सिंह,शेखर गुप्ता संगठन मंत्री मो. मुस्लिम मिडिया प्रभारी विजय प्रताप सिंह छायाकार के पद पर मो.सलीम का चयन किया गया।