उत्तर प्रदेश
राज्य सूचना आयुक्त कल करेंगे सुनवाई
एजेंसी लखनऊ।राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान राज्य सूचना आयोग, लखनऊ के समक्ष निर्धारित तिथि 05 अप्रैल, 2018 की सुनवाई राज्य सूचना आयुक्त द्वारा एन0आई0सी0 वीडियों काॅफ्रेसिंग के माध्यम से की जायेगी। इसमें सभी वादी/प्रतिवादी एन0आई0सी0 वीडियों काॅफ्रेसिंग कक्ष कलेक्ट्रेट परिसर, सहारनपुर में अपील/शिकायत की सुनवाई वीडियों काॅफ्रेसिंग हेतु कलेक्ट्रेट परिसर, सहारनपुर में प्रथम पाली प्रातः 10.30 बजे एवं द्वितीय पाली अपराह्न 2.00 बजे होगी। सभी वादी/प्रतिवादी दोनों को निदेर्शित किया जाता है कि अपने-अपने कथन के सम्बन्ध में सभी अभिलेख लेकर उपस्थित हों।