रुदौली कस्बे में जुलूस-ए-मोहम्मदी पूरे शान और शौक़त से निकाला गया
समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य एहसान मो.अली उर्फ़ चौधरी शहरयार शामिल रहे।उन्होंने इस अवसर पर कहा की इस्लाम अमन व भाई चारे का संदेश देता है
रुदौली।रुदौली कस्बे में जुलूस-ए-मोहम्मदी पूरे शान और शौक़त से निकाला गया।कस्बे की अंजुमनों कतारबद्ध होकर कस्बे का भ्रमण किया।।इस ऐतिहासिक जुलूस में नातख़ा इस्लाम धर्म के पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद (स.अ.व.) की शान में नात पढ़ते हैं।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य एहसान मो.अली उर्फ़ चौधरी शहरयार शामिल रहे।उन्होंने इस अवसर पर कहा की इस्लाम अमन व भाई चारे का संदेश देता है।यह संदेश हमें हज़रत मोहम्मद (स.अ.व.) के जीवन से मिलता है।उनके जीवन से हमें मोहब्बत का संदेश मिलता।यह सीख उनसे ही मिलती है की हमें कमज़ोरों के प्रति सहानुभूति रखते हुए दयाभाव रखना चाहिये।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधान सभा अध्यक्ष युवजन सभा शुऐब खां,सभासद सग़ीर खां,मो.इद्रीस,अंजुम,परवेज़ खां,काजी शकेब,सभासद रिज़वान अली शाह,हाजी अमानत अली,सलीम हमदम आदि बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद हैं।