उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
रुदौली में सप्ताह में दो बार लगेगी सट्टी बाजार
पुरानी सट्टी बाजार जब से स्थानान्तरित हुई तबसे दुकानदारों में बड़ा रोष व्याप्त था
रिपोर्ट अलीम कशिश
रूदौली। आज रुदौली नगर पालिका परिषद की बोर्ड मीटिंग में दुकानदारों की बेहद मांग पर नगर पालिका परिषद रुदौली बोर्ड ने अहम फैसला लिया
सभी सभासदों ने सर्वसम्मत से ये प्रस्ताव पारित किया।
अब सप्ताह में दो दिन लगेगी सट्टी बाजार ।
अब हर शनिवार को दरगाह शरीफ़ गेट (कुद्दूसी मार्केट )से नयागंज मार्ग पर ।
और हर सोमवार को नवाबबाजार तिराहे से नयागंज मार्ग पर लगेगी ।
नगर पालिका परिषद रुदौली का सभी व्यापारियों ने धन्यवाद दिया।