उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
रुदौली वन रेंज के सोनवा के जंगल में दिखाई दिया तेंदुआ
रिपोर्ट- अंशुमान सिंह
मवई- अयोध्या। मवई थाना क्षेत्र के सैदपुर के जंगल में कल तक तेंदुए के आने की सूचना मिली थी वन विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों ने इसकी पुष्टि भी की थी किंतु आज शाम 7:35 के आसपास ग्राम सभा निवासी विजय सिंह पड़ोसी जिला अमेठी थाना शुकुल बाजार के गांव और उरेर मऊ अपनी दुकान की रखवाली हेतु जा रहे थे कि उन्हें कामाख्या माता के मंदिर के दक्षिण बाइक की लाइट से कोई जानवर दिखा इतने में सामने से एक बोलेरो आ गई जिसकी रोशनी से तेंदुआ साफ दिखने लगा मौका देख कर विजय सिंह ने उसकी फोटो ले ली विजय सिंह के बताए अनुसार उन्होंने तहसीलदार रुधौली को सूचना भी दी है।