उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
रूदौली एस डी एम ने किया बोर्ड परीक्षा केंद का निरीक्षण
संवाददाता मोहम्मद सुब्हान की रिपोर्ट
शुजागंज(फ़ैज़ाबाद)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षा डेन्टर का काम चरम सीमा पर है।जिसमे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्कूल में पहुच कर सेन्टर का निरीक्षण किया।कई विद्यालय में कमी मिलने पर एस डी एम रूदौली ने कड़े निर्देश दिए।अवगत कराते हुए की बोर्ड परीक्षा सात फरवरी से प्रारम्भ होरही है।जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई बीते गुरुवार को एस डी एम टी पी वर्मा ने लगभग एक दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया।जिसमे पी डी टेक्निकल इंटर कॉलेज खैरनपुर रूदौली अकबर इंटर कॉलेज हाजी अब्दुल्लाह इंटर कॉलेज अदिलपुर हाजी अमानत अली इंटर कॉलेज जैसे कई विद्यालय में सी सी कैमरे शौचालय व चार दीवार को लेकर गहन जांच किया। *पत्रकार* अबूबकर खान मोहम्मद सुब्हान उपस्थित रहे