रूदौली थाना क्षेत्र में नहीं थम रहा अपराध बाइक सवार पर हुआ हमला
पीड़ित की तहरीर पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
संवाददाता थाना पटरंगा से मोहम्मद सुब्हान
पटरंगा फैज़ाबाद
पटरंगा थाना अंतर्गत ग्राम सरैठा गांव में बीती रात बोलेरो सवार 5 लोगों ने बाइक सवार दो युवकों को मार पीटकर लहूलुहान कर दिया ।पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
हाईवे चौकी पटरंगा क्षेत्र में स्थित ग्राम माझा मजरे सरैठा निवासी सुरेंद्र यादव पुत्र रामजीवन ने पटरंगा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है सरैठा गांव निवासी धीर सिंह राजू कोरी राजेश गौतम सहित दो अन्य बुलेरो सवार लोगों पर आरोप लगाया है कि ये लोग सरैठा बजौली सम्पर्क मार्ग पर राड बांका आदि से हमला कर दिया ।
पीड़ित सुरेंद्र ने बताया ये अपने दोस्त राजकुमार को उनके गांव पूरे रजा खां पुरवा छोड़ने जा रहे थे।कि रास्ते मे बुलेरो सवार पांच लोगों ने इन पर हमला कर घटना को अंजाम दिया।पीड़ित सुरेंद्र यादव ने दावा करते हुए कहा है कि धीर सिंह ही पहले बुलेरो से राड लेकर उतरे और उनके व उनके दोस्त राजकुमार के हाथ पर वार किया।मारपीट में सुरेंद्र व राजकुमार दोनो के हाथ व सर पर गहरी चोट आई है।
इन्होंने बताया कि गोहार पर ग्रामीण न दौड़ते तो ये लोग जान से मार देते।
इस बाबत हाइवे चौकी प्रभारी ने बताया मामले की छानबीन की जा रही है।जो भी दोषी होंगे बक्से नही जाएंगे।
वही थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया में मामले में पीड़ित की तहरीर में नामजद तीन आरोपी व दो अज्ञात के विरुद्ध धारा 147 148 149 323 324 325 504 506 427 में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करवाई जा रही है।