रूदौली में ईद उल अजहा का पर्व सम्पन्न, चेयरमैन ने दी मुबारकबाद
रिपोर्ट कलीम ख़ालिब
रूदौली। नगर की विभिन्न मस्जिदों में नमाज़ अदा की गई दरगाह शरीफ और जामा मस्जिद ईद गाह में काफी बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज़ पढ़ी। ईद गाह में ईद गाह ,जामा मस्जिद की कमेटी के अध्यक्ष दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन शाह अम्मार अहमद नैय्यर मियाँ के निर्देश पर जामिया चिश्तिया दरगाह शरीफ़ के मौलाना इंतिखाब साबरी ने नमाज़ पढ़ाई।
नमाज़ से पहले नैय्यर मियाँ ने अपने संबोधन में मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि कोई भी ऐसी चीज़ न करें जिससे अमन में खलल पड़े इस्लाम इंसानियत और मोहब्बत का संदेश देता है इसी रास्ते पर चल कर मुल्क में अमन व शांति स्थापित हो सकती है नैय्यर मियाँ ने बक़रीद के औसर पर अच्छी वयवस्था के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया। ईद गाह में चेयरमैन जब्बार अली ने नगरवासियों से गले मिल कर मुबारकबाद दी साथ में शरीफ़ असलम , मुमताज़,आलम,चुन्ने सभासद व क्षेत्राधिकारी, उपजिलाधिकारी, कोतवाल अपने अमले के साथ मौजूद रहे।