रूदौली रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में उड़ रहीं नियमों की धज्जियां
सेतुनिगम कर रहा किसी हादसे का इंतज़ार
रिपोर्ट- अलीम कशिश
रुदौली (अयोध्या)
सेतु निगम की लापरवाही कभी भी ओवरब्रिज पर काम कर रहे मजदूरों पर भारी पड़ सकती है। सरकारी संस्था ने भी मजदूरों के सुरक्षा नियमों व श्रम कानून को ताक पर रख दिया और उनकी जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। रुदौली भेलसर मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 143 बी पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का कार्य निर्माण की हकीकत जानने पर जब अवधनामा की टीम मौके पर पहुंची तो सामने आई तस्वीरों ने चौंका दिया।
सेतु निगम के अधिकारी नियमों का पालन करना भूल गए। मौके पर कई फिट ऊंचाई पर मजदूर सीढ़ी से चढ़ते हुए मिले। सीमेंट, गिट्टी, लोहे की सरियों के जाल के बीच 30 से 50 फिट की ऊंचाई पर हेलमेट के बगैर चढ़ना उतरना यहां मजदूरों के लिए मजबूरी बनी हुई है। चारों तरफ उड़ती धूल से बचाव के लिए उनके पास मास्क भी नहीं है। मजदूरों की सुरक्षा के पर्याप्त संसाधन न होने से हादसे का डर बना रहता है। यह स्थिति तब थी जब हाइवे पर निकलने वाले वाहनों से उड़ने वाली धूल उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रही थी। ओवर ब्रिज निर्माण में श्रम विभाग के नियमों की जम कर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
रुदौली भेलसर मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 143 बी पर ओवरब्रिज का का निर्माण चल रहा है। इस निर्माण कार्य में सरकार द्वारा तय किए गए नियमों का पालन नहीं हो रहा है। हालात यह है कि यहां पर निर्माणाधीन साइट में ना तो तिरपाल का इस्तेमाल हो रहा है और ना ही निर्माण क्षेत्र में पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इसके अलावा जगह-जगह पर खुदाई के बाद हुए जानलेवा गड्ढे भी बिना भरे ऐसे ही छोड़ दिए गए हैं जिससे आये दिन राहगीर चोटिल हो रहे है अभी हाल में ही समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष छोटे लाल यादव इन्ही गड्ढो में गिर का चोटिल हो चुके है निर्माण स्थल पर पानी का छिड़काव न होेने से निकलने वाले वाहनों से उड़ने वाली धूल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ ही राहगीरों को भी काफी नुकसान पहुंचा रही है।
इस सम्बन्ध में सेतु निगम के अधिकारियो से संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु संपर्क नहीं हो सका
वही रुदौली उपजिलाधिकारी टी पी वर्मा से जब इस संबंध में बात की तो उन्होने ने कहा की मुझेे आपके द्वारा जानकारी मिली है सेेतु निगम के अधिकारियो से वार्ता कर के उचित कार्यवाही की जायेगी