उत्तर प्रदेश
लोन ना मिलने से आहत व्यक्ति ने मैनेजर पर फेंका एसिड
रिपोर्ट जमशेद सिद्दीकी
लखनऊ।भीलवाड़ा में लोन नहीं मिलने से परेशान एक युवक ने मंगलवार को पुराना आरटीओ रोड स्थित यूनियन बैंक के मैनेजर पर एसिड फेंक दिया। इससे अलवर जिले के खेड़ली निवासी बैंक मैनेजर तरुण जैन (29) के आंख व कान झुलस गए। मैनेजर ने प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, न्यू बापूनगर निवासी सन्नी पंजाबी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 3 लाख रुपए लोन के लिए फाइल लगाई हुई है। मंगलवार दोपहर बाद करीब 3:30 बजे वह इसी सिलसिले में बैंक गया। मैनेजर ने दस्तावेज अपूर्ण बताते हुए लोन देने से इनकार कर दिया तो सन्नी ने मैनेजर पर एसिड फेंक दिया। एकाएक हुए हमले से बैंक में हड़कंप मच गया। बैंककर्मियों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।