वाट्सअप पर आपत्तिजनक धार्मिक टिपण्णी करने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
रियाज़_अंसारी
भेलसर(फ़ैज़ाबाद)वाट्सअप व् फेस बुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना अब महंगा पड़ सकता है ऐसे ही एक मामले में एक युवक को वाट्सअप पर धार्मिक टिपण्णी करना महंगा पड़ गया।पुलिस ने उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।
जानकारी के अनुसार क़स्बा रूदौली निवासी मो0 अलीम व् मो0 कलीम पुत्रगण मो0 अज़ीम व् मक़सूद आलम पुत्र अब्दुल गनी ने कोतवाली रूदौली पर तहरीर देकर कहा है कि डीजीपी महोदय के निर्देशानुसार थाना स्तर पर बनाये गए डिज़िटल वालेंटियर वाट्सअप ग्रुप में 12 नवम्बर को समय 9:49 बजे रात में मोबाइल नं0 9559315163 से धार्मिक अत्यन्त घृणित भाषा में गाली गलौज भरा मैसेज भेजा गया है जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है और नगर में रोष व्याप्त है बताया जाता है कि यह मोबाइल नं0 गौहन्ना निवासी संजीत के नाम से है।
कोतवाल रूदौली विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 295 ए के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।