विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति का धरना आज 16वें दिन भी जारी रहा
रिपोर्ट-साजिद हुसैन
फैजाबाद। मंगलवार विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति धरना आज 16 दिन दिन जारी रहा धरने पर बैठे विद्युत कर्मचारियों ने कहा कि bjp का दफ्तर महाराष्ट्र में 32 हजारकरोड़ की लागत से खोला गया है यह पैसा कहां से आ रहा है धरने में भाजपा पर यह भी आरोप लगाया गया के विभागों का निजीकरण कर BJP कुछ लोगों को फायदा पहुंचाना चाहती है लेकिन ऐसा हम होने नहीं देंगे और कहा गया कि bjp ने लोगों को रोजगार देने का वादा किया था पर यह तो रोजगार छीनने पर आमादा है धरने पर आज आगे की प्रोग्राम की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें कहा गया है कि 6 अप्रैल को फैजाबाद में एक मोटरसाइकिल रैली की जाएगी और 8 अप्रैल को प्रदेश भर में मशाल जुलूस निकाला जाएगा तथा 9 अप्रैल प्रातः 8:00 बजे से लगातार 72 घंटे तक निजीकरण के विरोध में कार्य बहिष्कार किया जाएगा 30 मार्च से ज्ञापन दो अभियान के तहत आज बिजली कर्मचारियों ने प्रदेश भर में अनेक सांसदों और विधायकों को निजीकरण के विरोध में ज्ञापन दिए कई सांसदों और विधायकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बिजली वितरण के निजीकरण का निर्णय वापस लेने की मांग की कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने कहा कि निजी करण के सदस्यों को शिवाय चाय पकौड़ा बेचने के अलावा अन्य कोई रास्ता नहीं बचेगा निजी करण से बेरोजगारी बढ़ेगी जहां एक तरफ सरकार पढ़े-लिखे बेरोजगारों को नौकरी देने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ 5शहर 7 जनपदों को निजी घरानों को सोप कर सरकारी नौकरी का सपना दिखा कर युवा बेरोजगारों के साथ विश्वासघात कर रही है ऐसी स्थिति में प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवाओं को पढ़ाई लिखाई छोड़ कर चाय और पकौड़े बेचने के लिए विवश होना पड़ेगा संघर्ष समिति ने प्रदेश सरकार से सवाल किया है कि जनता निजी घर की बिजली का बिल कहां से दे पाएगी प्रदेश सरकार प्रदेश के किसानों या गरीब जनता को सस्ती बिजली कैसे उपलब्ध करा पाएगी क्योंकि निजी घर।ने सिर्फ अपने मुनाफे के लिए काम करते हैं बिजली कर्मचारियों का नियमानुसार कार्य आंदोलन जारी है साथ ही साथ फैजाबाद में मुख्य अभियंता कार्यालय प्रांगण परतथा पूरे प्रदेश में बिजली कर्मचारियों ने 3:00 से 5:00 बजे तक अपना रोष प्रकट किया पंचायत समिति की आज की सभा में
अध्यक्षता DP दीक्षित पंकज तिवारी राजकुमार आर के यादव अनवारुल हक श्रद्धांजलि शिवम श्रीवास्तव सुशील मौर्य मनीराम जी अंकित सिंह आनंद पांडे ज्योति चतुर्वेदी लालचंद वर्मा अंकुर यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे