शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तुजा अली की जान को ख़तरा – सांसद से लगायी गुहार
अध्यक्ष मुर्तुजा अली पर पूर्व में भी हो चुका है हमला प्रशासन कर रहा नज़र अन्दाज़
लखनऊ। आज शुक्रवार को हाजी मोहम्मद फहीम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधी दल ने राज सभा सांसद डॉ अशोक बाजपेई से मुलाकात करके शराब बंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तजा अली की सुरक्षा की गुहार लगाई गई। मुर्तुजा अली को लगातार शराब माफियाओं से धमकी मिल रही है पूर्व में जानलेवा हमला हो चुका है प्रशासन से कई बार सुरक्षा की गुहार लगाई जा चुकी है ।
मगर प्रशासन इसको लगातार नजरअंदाज कर रहा है जिससे उनकी जान को खतरा बना हुआ है साथ ही शराबबंदी संघर्ष समिति के दल ने यह भी मांग की है कि 21 नवंबर को नबी पाक सल्लल्लाहो वाले वसल्लम की विलादत के मौके में पूरे प्रदेश में 1 दिन की शराबबंदी भी की जाए ।
माननीय अशोक बाजपेई ने प्रतिनिधि दल को यह आश्वासन दिया है कि इस संबंध में जल्दी ही सरकार के जिम्मेदार अधिकारियों और मुख्यमंत्री से बात करेंगे इस मौके पर मोहम्मद आफाक साहब कुदरत उल्ला खां मोहम्मद इमरान साहब रोहित अग्रवाल एडवोकेट प्रवीण श्रीवास्तव जी एडवोकेट मिश्रा जी आदि लोग शामिल हुए।