शासनादेशानुसार शुजागंज चौकी छेत्र में चलाया सघन चैकिंग अभियान
शुजागंज चौकी में चला दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान
जिसमे 12 का हुआ चालान और 2 सीज़
संवाददाता मोहम्मद सुब्हान की रिपोर्ट
भेलसर शुजागंज । रुदौली सर्किल के क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में शुजागंज चौकी में 3 बजे से 5 तक चेकिंग अभियान चलाया गया। आक्समिक हुई वाहनों की चेकिंग से वाहन चालकों में खलबली मच गई। इस दौरान कई वाहन चालकों को संदेह के घेरे में हिरासत में लिया गया। लेकिन, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।जिस में 12 दो पहिया के चालान काटे गए।एवं 2 सीज़ किये गए साथ ही यातायात नियमो पालन कैसे करे इस के बारे में भी चालको को जागरूक किया गया।
ज़्यादातर चार पहिया वाहन के ड्राइवर बिना सीटबेल्ट के ही वाहन चलाते मिले और दो पहिया वाहन के चालक बिना हेलमेट व तीन सावरिया के साथ चलते मिले पुलिस ने उन्हें भी खुद की सुरक्षा व यातायात नियमो के बारे में जानकारी दी। पुलिस के इस कार्य को देख लोगो मे पुलिस की अच्छी छवि बन रही है।
पुलिस के इस अभियान से एक ओर जहां क्षेत्रवाशियो ने बेहतर पुलिसिंग की बात की है, तो वहीं दूसरी ओर वारदातों पर भी अंकुश लगाने के लिए पुलिस का ये प्रयास सराहनीय रहा है। लगातार हो रहीं चोरियों की वारदातों से क्षेत्र में चोरों की दहशत व्याप्त हुई थी आप को अवगत करा दे कि हाल ही बढ़ती चोरी,छेड़छाड़ की घटनाओ को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन किसी भी प्रकार की ढिलाई बरतने के मूड में नही है ।इस मौके पर ,शुजागंज चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा,, लालसा यादव,.जाफ़रे आलम ,अयाज अहमद, अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।