उत्तर प्रदेश
सकुशल सम्पन्न हुआ चेहल्लुम का जुलूस
रिपोर्टर माधव प्रसाद सिकंदरपुर बस्ती
बस्ती – परशुरामपुर के अंतर्गत चेहल्लुम का ताजिया सिकंदरपुर बड़े चौक से उठकर जूनियर हाई स्कूल होते हुए कटरा से परसरामपुर मार्ग पर प्रवेश हुआ यहां से चल कर सिकंदरपुर
कलबले में ठंडा हुआ जिसमें
परशुरामपुर थाना के एस.आई. मोतीलाल, एवं पुलिस बल के साथ मोहम्मद आजम,
लाला चौधरी, नसीम,
मोहम्मद इराकर, समसूर, नैमुद्दीन, सुभानअली,
अयसान अली आदि उपस्थित थे और ग्राम के अधिकाधिक जनता मिलकर ताजिया को ठंडा करने में पूरा सहयोग दिया!