सनफोर्ट वर्ल्ड प्री स्कूल में बच्चों को सेल्फ डिपेंड बनाया जाएगा : रजनी सिंह
सनफोर्ट वर्ल्ड प्री स्कूल में बच्चों को सेल्फ डिपेंड बनाया जाएगा : रजनी सिंह
सनफोर्ट वर्ल्ड प्री स्कूल के उद्घाटन पर बच्चों ने देखा जादू
लखनऊ। बच्चों को सेल्फ डिपेंड बनाकर स्मार्ट बोर्ड से प्री एजूकेशन देने का हमारा उद्देश्य है। यह बातें रविवार को सनफोर्ट वर्ड प्री स्कूल 3/ 1687 सेक्टर 3 जानकीपुरम भिटौली क्रासिंग सीतापुर रोड लखनऊ
के उदघाटन पर प्री स्कूल की प्रबंधक माडल रजनी सिंह ने डाक्टर आनंद सिंह के साथ कहीं, उन्होने बताया कि सनफोर्ट वर्ल्ड प्री स्कूल दिल्ली की ब्रांच ए आर बेस है इसके कई शहरों में प्री स्कूल है यहां का सिलेबस यूके का है जैसा वहां बच्चों को पढ़ाया जाता है। प्रबंधक रजनी सिंह ने बताया कि यहां बच्चे शिक्षा को एंजॉय करके सीखते हैं बच्चों की उंगलियों को पेंसिल नहीं देते हैं वह स्मार्ट बोर्ड और खिलौने से अपनी शिक्षा की शुरुआत करते हैं। बच्चों को सेल्फ डिपेंड बनाया जाएगा ताकि वह खुद से खाना खाए, टायलेट टायलेट जाए और पैरेंट्स पर डिपेंड हुए बिना अपना सब काम कर सके। स्कूल के उद्घाटन समारोह में बेबी शो और जादू का आयोजन बच्चों के लिये किया गया। इस अवसर पर स्कूल का स्टाफ, अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे।