समर्पण इंस्टिट्यूट आफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेंज में संपन्न हुआ नौवां दीप प्रज्ज्वलन एवं शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न
लखनऊ: समर्पण इंस्टिट्यूट आफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेंज देवा रोड जैनाबाद लखनऊ में बी एस सी नर्सिंग, जी एन एम एवं ए एन एम के छात्र छत्राओं का दीप प्रज्ज्वलन एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें श्री चंद्र प्रकाश जी, अतिरिक्त मुख्य सचिव, समाज कल्याण विभाग, आयुक्त , समाज विभाग, चेयरमैन, राज्य सतर्कता आयोग मुख्य अतिथि, श्री कृष्णा सिंह जी, राज्य ज्योतिष आचार्य, राज भवन एवं श्री दिनेश कुमार सिंह जी पुलिस अधीक्षक क्राइम लखनऊ एवं श्री ए स के सिंह जी, उप महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस सम्मानित अत्तिथियों के तौर पर सम्मिलित हुए।
मुख्य अतिथि जी ने पत्रकारों को समबोधित करते हुए कहा की समर्पण हॉस्पिटल एव शिक्षण संस्थान जिस सेवा भाव से समाज सेवा में कार्यरत है, यह एक सराहनीय कार्य है. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के चैयरमैन डा श्री आर एस दुबे जी पूर्व निदेशक एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा राम मनोहर लोहिया सयुंक्त चिकित्सालय लखनऊ एवं श्री प्रशांत दुबे जी, प्रबंध निदेशक के द्वारा की गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं नर्सिंग की देवी कही जाने वाली फ्लोरैंस नाइटेंगल के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ हुआ । संस्थान की प्राचार्या श्रीमती शीला तिवारी ने छात्र छात्राओं को शपथ दीपों के साथ शपथ ग्रहण कराई। चेयरमैन जी ने छात्र छात्राओ से फ्लोरैंस नाइटेंगल के आदर्शों पर चलने की एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।