बस्ती-सिकंदरपुर आज16 अक्टूबर 2018 को हरैया के विधायक माननीय अजय सिंह अपने लाव लश्कर के साथ सिकंदरपुर कस्बे में स्थित सभी दुर्गा पंडालों पर जाकर मां दुर्गा को नमस्कार कर आशीर्वाद प्राप्त किया और आयोजकों को आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में दशहरा और पूर्णमासी की पुरजोर अपील किया तथा असहाय लोगों का मदद भी किया !