उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
सीओ रुदौली का मानवीय संवेदना,खुद चप्पल पहन जुटे,जल निकासी में
मवई।मवई थाना अंतर्गत भानीपुर में गांव वालों की जलभराव की समस्या को देखते हुए सीओ रुदौली अमर सिंह ने स्वयं जाकर ग्रामीणों के साथ न केवल जलभराव को रोकने के आवश्यक उपाय करवाये बलिक खुद भी जूता उतारकर खेतों में जा खड़े हुए।जिसे देख ग्रामीणों ने सीओ रुदौली की जमकर तारीफ़ की।