सुन्नी इण्टर कॉलेज का वार्षिक समारोह सम्पन्न
लखनऊ । सुन्नी इण्टर कॉलेज का वार्षिक समारोह खेलोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में चौक स्टेडियम में सम्पन्न हुआ जिसमें लगभग 500 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। खेलोत्सव के प्रभारी जाकिर हुसैन थे। कक्षा-1 से कक्षा 12 तक बच्चों ने 1 जलेबी रेस , 2 बोरी रेस, 3 नीबू रेस , 4 जोड़ी रेस ,5 100 मीटर रेस, 6 गोला फेंक, 7 लॉन्ग जम्प, 8 रस्सा कशी तथा इसके बाद कॉलेज के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया ।
कॉलेज के प्रबन्धक श्री मो0 फसी सिददीकी ने प्रोग्राम का उदघाटन शांति बैलून उड़ाकर किया तथा अपने उदघाटन भाषण में कहा कि सुन्नी इण्टर कॉलेज दिन-प्रतिदिन शिक्षा के क्षेत्र में उंचाइयों को छू रहा है। कोई समाज बिना शिक्षा के विकास और उन्नति नही कर सकता है । प्रधानाचार्य ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों का स्वागत किया तथा अपने भाषण में शिक्षकों, अध्यापिकाओं, छात्र-छात्राओं तथा अभिभावक गणों को मुबारकबाद दी।
इस प्रोग्राम को तैयार करने में हमारे अध्यापकों तथा अध्यापिकाओं की कड़ी मेहनत का नतीजा है जो आज हम एक भव्य समारोह का आयोजन कर पा रहे हैं ।लेखक इरशाद राही ने कहा कि ये ख़ुशी की बात है सुन्नी इण्टर कॉलेज अपना वार्षिक उत्सव चौक स्टेडियम में मना रहा है। पूर्व राज्यपाल डॉ0 अज़ीज़ कुरैशी ने कहा कि बिना तालीम के कोई भी कौम तरक्की नई कर सकती।