सुल्तानपुर सदर का मामला- प्लास्टिक प्रतिबन्ध व भयानक अतिक्रमण बनी मुसीबत, नए एसडीएम के लिए बड़ी चुनौती
सुलतानपुर।(आरएनएस ) नवागत एसडीएम सदर प्रतिपाल सिंह के सामने कई चुनौतियां हैं क्योंकि कई महीनों से अतिक्रमण के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने से सड़कों पर अतिक्रमण ने भयावह रूप अख्तियार कर लिया है। शहर में कई घंटों तक लगातार राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है तो अधिकारी भी कई घंटों जाम से जूझते हैं। जिले की ट्रैफिक व्यवस्था की बदहाल स्थिति नवागत एसडीएम के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। ठेले गुमटी वालों की वजह से कम लेकिन दुकानदारों की वजह से ज्यादा, क्योंकि जितना माल दुकान के अंदर होता है उससे कहीं ज्यादा सड़क की पटरी पर होता है, कोई पुख्ता कार्यवाही न होने से हटाए गए अतिक्रमण को पुनः वैसे ही सजा दिया जाता है।
शहर में प्लास्टिक प्रतिबंध भी ठीक इसी तरह मजाक बना हुआ है, शासन को दिखावे के नाम पर अधिकारी छोटे दुकानदारों पर कार्यवाही कर पल्ला झाड़ लेते हैं, इसलिए स्थिति यह है कि दुकानदार प्लास्टिक पूरे शहर में बेखौफ होकर ग्राहकों को देकर इस्तेमाल करने पर मजबूर कर रहे हैं, जबकि इन्ही प्लास्टिक की वजह से नगर में गन्दगी फैलती है और कई आवारा बेजुबान पशुओं को प्लास्टिक पालीथीन में फेंके गए सामग्री को खाने की वजह से जान भी गवाना पड़ता है।