उत्तर प्रदेश

सैमसंग ने टेलिविज़न की दुनिया में भारतीय बाजार में सभी सेगमेंट में बेहतरीन प्रोडक्ट पेश किए

रिपोर्ट आरिफ़ मुक़ीम

लखनऊ।भारत के सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड और लगातार 13 सालों से टेलीविजन टेक्नोलॉजी में लीडर Samsung ने आज टेलीविजन की नई और रोमांचक 2018 रेंज का ऐलान किया जिसमें फ्लैगशिप QLED मिड रेंज UHD और मेक फॉर इंडिया कंसर्ड सीरीज के नए मॉडल शामिल है samsung ने भारतीय बाजार में सभी सेगमेंट में बेहतरीन प्रोडक्ट पेश किए हैं ब्रांड हमेशा से ही पहले इनोवेशन पेश करके लीग में आगे रहा है जैसे LED स्मार्ट टीवी टीवी कॉर्वेड UHD TV और अब Q LED और the frame samsung इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक बिज़नेस जनरल मैनेजर पीयूष कुन्ना पल्ली ने कहा भारत में उपभोक्ता बढ़ रहे हैं और बड़े और बेहतर TV की तरफ जा रहे हैं इसी ट्रेंड के चलते अपने यू HD लाइनअप का 7 फ़ीसदी विस्तार किया है और इनोवेटिव फीचर्स जैसे एंबियंट मोड और शानदार साउंड क्वालिटी के साथ नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं उन्होंने कहा कि हमने एक बड़ी रिसर्च की और पाया कि आज के उपभोक्ता को अपने लिविंग रूम के लिए TV से भी कुछ बढ़कर और बेहतर चाहिए Samsung QLED TV का एंबियंट मोड आपके होम इंटीरियर के साथ घुल मिल जाता है हमारे सामने यह भी आया है कि भारतीय उपभोक्ता साउंड क्वालिटी पर भी बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं इसलिए साउंड का शानदार अनुभव देने के लिए हमने कॉन्सर्ट सीरीज पेश की है इसी तरह HD सीरीज नए इनोवेशंस और बेहतर फीचर्स अपने साथ लेकर आती है जून में शुरू हुए फीफा वर्ल्ड कप के मद्देनजर Samsung ने फील द गेम ऑफर पेश किया है जिसके तहत उपभोक्ता अपने टीवी को बड़ी स्क्रीन और प्रीमियम TV में अपग्रेड कर सकते हैं 2018 की LED TV के साथ उपभोक्ता 10 साल की नो स्क्रीन बर्न इन वारंटी के साथ गैलेक्सी एस9 मुफ्त में पा सकते हैं इसके अलावा चुनिंदा टीवी के साथ साउंड बार या स्पीकर दिया जाएगा यह ऑफर 15 जुलाई तक पूरे देश में उपलब्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button