उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
हनुमान प्रसाद बाल विदया मंदिर हयातनगर में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
संवददाता मोहम्मद सुब्हान की रिपोर्ट
बाल दिवस पर किया नेहरू जी को याद
शुजागंज- हलीमनगर न्यायपंचायत के अंतर्गत हयातनगर गांव के हनुमान प्रसाद बाल विद्या मंदिर में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य लक्ष्मी सक्सेना ने बालदिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों को चाचा नेहरू के जीवन के बारे में बताया।इसमें प्री नर्सरी से लेकर 8वीं तक के सभी विद्यार्थियों ने दौड़, बनाना रेस, फ्राग रेस, टाफी रेस, स्पून रेस में भाग लिया।कार्यक्रम के अंत मे बच्चो को चॉकलेट ,मिस्ठान भी वितरित किया गया।
कार्यक्रम के सफल बनाने में सभी टीचर्स का भी विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम में पंकज सक्सेना जी,आरती सक्सेना,श्वेता सक्सेना अंकित सक्सेना(रिपोर्टर)फतेह खान(रिपोर्टर) मोहम्मद सुब्हान (रिपोर्टर) और भी अन्य टीचर उपस्थित रहे।