हर देश मे गूँजेगा या रसूलल्लाह के नारे के साथ सकुशल सम्पन्न हुआ जुलूस-ए-मोहम्मदी
संवाददाता मोहम्मद सुब्हान
शुजागंज(रुदौली)
मुस्लिम धर्म के संस्थापक हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिन 12 रबीउल अव्वल के खास मौके पर आशिकाने रसूल के दुआरा आज शांति पूर्ण रूप से जुलूस का समापन हुआ।सम्पूर्ण संसार में आज ये त्यौहार मनाया गया।जिसका उदाहरण जनपद फ़ैज़ाबाद अंतर्गत तहसील रुदौली स्थित शुजागंज में संचालित मदरसा अहले सुन्नत फैजान-ए-ग़ौसुल वरा के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया।।जुलूस का आगाज़ ग्राम सभा कोपेपुर से हुआ।जगह जगह पर लोगो ने जुलूस में उपस्थित लोगों के लिए खाने पीने का प्रबंध किया था।करीब सुबह 8 बजे से आरम्भ हुए जुलूस का समापन सायंकाल 4 बजे हुआ।जुलूस में छोटे बच्चे अधिक उत्साहित दिखे, और विशेष पहनावे(कुर्ता, साफा,)से सभी के चहरे खिले हुए थे।
काफिरों को भी मिलता है सवाब, जब मनाते है 12 रबीउल अव्वल—कारी क़मरुज़्ज़मा
जामिया फैजान-ए-ग़ौसुल वरा के प्रबंधक कारी क़मरुज़्ज़मा खान अख्तरी रज़वी ने अंत मे श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस दिन यदि कोई गैर मुस्लिम भी आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का मिलाद मनाये तो उसे भी नहीं इसका सवाब मिलता है।जिसका उदाहरण आप ने अबू लहब के वाकिये से दिया।इस मौके पर उन्होंने जुलूस को सम्पन्न कराने वाले के हक़ में दुआ भी की और सभी का शुक्रिया अदा किया।इस मौके पर सूफी आफ़क़ अहमद, मास्टर सद्दाम, हाफिज अब्दुल हई,हाफ़िज़ आशिक अली,अबू बकर खान(गुरु जी), सुब्हान अहमद, फतेह खान,शहबाज़ अहमद, सोनू अमहद, मोनू अहमद, मो0 अब्दुल्ला,चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्र,एस आई सिराजुद्दीन खान, पूर्व प्रधान मसीह आलम, मुशीर अंसारी, मुन्ना डॉन,सहित सेकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।