5 करोड़ की लागत से होगा बाईपास का कायाकल्प।नगर आयुक्त
रिपोर्ट साजिद हुसैन
प्रस्ताव भेजा सदन में मंजूरी मिलते के साथी हो जाएगा काम शुरू
फैजाबाद।अयोध्या नगर निगम बनने के बाद विकास की राह पर चल पड़ा है अयोध्या नगर निगम लगभग चार करोड़ 8300000 का बजट सदन में भेजा गया है और इसकी मंजूरी मिलते के साथी बाईपास के सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो जाएगा आज नगर आयुक्त MP सिंह पत्रकारों से बात करते हुए जानकारी दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि चार 4 करोड़ 83 लाख का बजट बनाया गया है जिसमें बाईपास पर चौराहों का काम जल्दी शुरू कर दिया जाएगा जिसमें जिसमें यात्रियों के लिए शेल्टर व कुर्सियां बाउंड्री वाल सोलर लाइट वाह शौचालय बनाया जाएगा जिसमें पुरुष और महिला का शौचालय अलग-अलग होगा।
इसके अलावा वाटर एटीएम वॉल पेंटिंग कर रामचरितमानस की चौपाइयां लिखी जाएंगी और फूल और पेड़ों से को सजाया जाएगा इलाहाबाद बाईपास रायबरेली रोड बाईपास आजमगढ़ इलाहाबाद लखनऊ और अयोध्या बाईपास चौराहे का सौंदर्यकरण किया जाएगा इसके अलावा नगर आयुक्त MP सिंह ने कहा कि शहरों मे रोड खंभों पर LED लगाने का काम भी किया जा रहा है इसके अलावा नगर निगम में अगर कोई अपनी शिकायत वगैरह लेकर आता है।
और किसी अधिकारी से मिलना चाहता है तो ऐसे लोगों के लिए भी एक स्थान नगर निगम ने बनाया जाएगा जहां वह आकर बैठ सकें।