अब्दुल जब्बार एडवोकेट डाक्टर शब्बीर
आटो को स्टैंड तक चलने व आटो चालकों द्दारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने का किया विरोध
पूर्व नगर अध्यक्ष ने कहा कि अगर प्रशासन ने इस पर नहीं दिया ध्यान तो होगा जनांदोलन
भेलसर फ़ैज़ाबाद:;— पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष रुदौली शतीन्द्र प्रकाश शास्त्री ने उप जिलाधिकारी पंकज सिंह को एक ज्ञापन देकर मांग की है कि रूदौली नगर में अनियमित रूप से संचालित आटो को टैक्सी स्टेण्ड तक चलाये जाने की मांग की है। मांग पत्र में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष ने कहा कि पहले सभी आटो/विक्रम रूदौली से भेलसर तक जाते व आते थे लेकिन अब रेलवे क्रासिंग पर बन रहे ओवर ब्रिज के नाम पर ऑटो चालक मनमाने तरीके से ज्यादा किराया लेकर यात्रियों को रेलवे स्टेशन की क्रॉसिंग तक ही ले जाते है उसके बाद काफी दूर तक पैदल चल कर यात्रियों को दारुल उलूम मखदुमिया मदरसे के पास से भेलसर के लिए आटो पकड़ना पर रहा है।ऑटो चालकों द्दारा निर्धारित किराये के स्थान पर यात्रियों से मनमाने रूप से ज्यादा किराया लिया जा रहा है।यही नहीं आटो चालको ने अपनी दादागिरी की हद खत्म करते हुए रूदौली नगर में बाबा बजार व अमानीगंज टैक्सी स्टेण्ड तक सवारियों को न ले जाकर नवाब बाजार के अतिव्यस्ततम तिराहे पर ही उतार देते हैं जिससे वहां बराबर जाम लगा रहता है और मजबूरन महिला,बृद्ध आशक्त यात्री अपना सामान लादकर एक किलो मीटर पैदल जाते है ,जबकि स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन भी इस सम्बंध में संबेदनहींन बन कर यात्रियों को इस गर्मी में हो रही भीषण परेशानियो को नजरंदाज कर रहा है जिससे जनता में आक्रोश ब्याप्त है।श्री शास्त्री ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि इस सम्बंध में शीघ्र ही ध्यान नही दिया गया तो वह आन्दोलनात्मक कदम उठाने पर बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।