बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर महिला सहित चार घायल
गोसाईगंज-अयोध्या।(आरएनएस ) कोतवाली गोसाईगंज के पकरेला के समीप रविवार को सुबह 9ः30 दो बाईकों की आमने सामने की टक्कर में दोनों बाईको पर सवार पांच लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला भी शामिल है। घायलों को गोसाईगंज के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां दो लोगों की गंभीर हालत के चलते उनको अयोध्या जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
घायल में अंकित यादव अनुसुईया पूजा यादव सरस्वती यादव अहरौली थाना मिझौडा के रहने वाले है। हलीम व बेलाल हुसैन कल्याणपुर बरौली के रहने वाले हैं। आज सुबह अपनी गाड़ी अपने दोस्त चक्का बाइक से गोसाईगंज बाजार किसी काम के लिए आ रहे थे। मोटर साईकिल बाईक आमने-सामने बुरी तरह भीड़ गये। हादसे में अंकित यादव बिलाल हुसैन को गंभीर चोटें आई। सभी घायलों को गोसाईगंज के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने अंकित व बिलाल हुसैन की गंभीर हालत के चलते उनको लखनऊ रिफर कर दिया।