शराबबंदी संघर्ष समिति और केंद्रीय विद्यालय के पूर्व छात्रों के द्वारा स्कूल के सामने दुकान खोले जाने का विरोध प्रदर्शन
रिपोर्ट इमरान खान
लखनऊ।आज दिनांक 18 जुलाई समय 3:00 बजे केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर में शराब की दुकान के सामने केंद्रीय विद्यालय के पूर्व छात्रों और शराबबंदी संघर्ष समिति ने पांचवीं बार विरोध प्रदर्शन किया गया शराब की दुकानदार से केंद्रीय विद्यालय के पूर्व छात्रों के द्वारा मांग की गई इस शराब की
दुकान को तत्काल यहां से स्थानांतरित करवा लें जिससे इस में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों पर इसका कोई बुरा असर ना पड़े शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तजा अली ने इस मौके पर बताया कि आज माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ में इस दुकान के विरोध में एक पीआईएल दाखिल किया गया है सोमवार को इस पहल पर माननीय उच्च न्यायालय
लखनऊ में बहस होगी इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय के पूर्व छात्र फैसल योगेश सिंह अनूप यादव धनंजय सिंह गौरव यादव अहमद और विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र उपस्थित रहे शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तुजा अली कुदरत खान कमरुद्दीन धर्मेंद्र तिवारी बलवीर सिंह मान उमेश संस्था से उपस्थित रहे।