मिलेनियम एजूकेशनल एकेडमी के वार्षिकोत्सव का हुआ सकुशल समापन
उच्चस्तरीय शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी
संवाददाता मोहम्मद सुब्हान की रिपोर्ट
रुदौली – (अयोध्या) जनपद अयोध्या अंतर्गत भेलसर में संचालित मिलेनियम एजूकेशनल एकेडमी का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एकेडमी के संरक्षक डॉक्टर रियाजुल हक अंसारी ने फीता काटकर किया। कहा क्षेत्र के जागरूक नागरिकों के सहयोग से विद्यालय दिनोंदिन विकास के पथ पर अग्रसर है।
डा. पुष्कर यादव ने अपने संबोधन में विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास की कामना की ।वार्षिकोत्सव के दौरान छात्र- छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में साउथ इंडियन डांस, लुंगी डांस, पंजाबी सांग सहित चुनाव पर आधारित महात्मा गांधी, चाचा नेहरू व लालू प्रसाद पर सुंदर ड्रामा आदि प्रस्तुत किया।
जिसे देखकर लोगबाग वाह वाह करते रहे। वार्षिकोत्सव के समापन पर मिलेनियम एजूकेशनल एकेडमी भेलसर के प्रबंधक सुरैया अंजुम व प्रधानाचार्य नर्मदा सिंह व डा. रियाजुल हक अंसारी, आदि के द्वारा विद्यालय में पूरे वर्ष विविध विषयों पर आधारित प्रतियोगिताओं में विजयी 300 छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में विशेष रूप से डा. एबी सिंह, डा. शरीफ, डा. शब्बीर, डा. अफरोज, डा. शमीम, चंद्रमौलि मिश्र, जगन्नाथ मिश्र सईद अंसारी, सुरेश यादव, अब्दुल वकार, अब्दुल रहमान एडवोकेट, ओमप्रकाश सरोज , मो. मुस्लिम,