एटीएम में रुपया न होने से दर दर भटकने को मजबूर ग्राहक
डाक्टर मोहम्मद शब्बीर
एटीएम् बने शोपीस
भेलसर(अयोध्या)रुदौली नगर से लेकर भेलसर चौराहे तक आधा दर्जन से अधिक बैंको के एटीएम शोपीस साबित हो रहे है।कही महीनों से तो कही हफ़्तों से उसमे से रुपया नही निकल रहा है जिससे ग्राहकों में आक्रोश व्याप्त है ।लेकिन जिम्मेदार ग्राहकों की इस असुविधा से कोई वास्ता सरोकार नही रख रहे है।
लखनऊ अयोध्या मार्ग पर भेलसर चौराहे पर भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम है। इसमे अधिकतर ताला ही लटकता रहता है। ग्राहकों का आरोप है कि बैंक के ठीक बगल में एटीएम है ,फिर भी साल भर से इसकी हालत खस्ता है।
ग्राम पूरेशिव चरन मजरे मीसा निवासी उत्तम कुमार यादव ने बताया कि भेलसर के तीनों एटीएम पर रुपया निकालने गया था किसी मे भी रुपया नही मिला।जुनेदपुर निवासी राजेश मिश्रा बैंक आफ इंडिया के भेलसर स्थिति एटीएम पर रुपया निकालने आये थे लेकिन एटीएम में रुपया न देख मायूस होकर चले गए।यही हाल रुदौली के एसबीआई,बैंक आफ बड़ौदा सहित अन्य बैंको के एटीएम का है लेकिन सब कुछ देखते हुए भी बैंक के जिम्मेदार मामले का संज्ञान नही ले रहे है।