अयोध्या में खेली गई सौहार्द की होली, मुस्लिम पक्षकार व संतों ने एक दूसरे को लगाया रंग
अयोध्या का नाम सुनते ही मंदिर मस्जिद विवाद सबसे पहले याद आता है, लेकिन होली के मौके पर वहां का नजारा बदला हुआ दिखा। अयोध्या में सौहार्द की होली खेली गई। गुलाल के रंग ने आपसी भेद भाव पर अपना ही रंग चढ़ा दिया।
बुधवार को होली के पहले दिन मंदिर मस्जिद के पक्षकार सब कुछ भूलकर रंगो में सराबोर दिखे। उन्होंने गले मिलकर एक नई मिसाल पेश की। इस दौरान बाबरी मस्जिद पक्षकार इकबाल अंसारी व समाजसेवी बबलू खान ने राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास, राम मंदिर के पक्षकार धर्मदास व राम मंदिर के लिए संघर्ष कर रहे महंत परमहंस समेत कई साधु संतों के साथ होली खेली।
होली के दौरान दोनों पक्षों ने साथ मिलकर गाने भी गाए।
दोनों पक्षों ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाइयां दीं।
होली खेलने के साथ ही दोनों पक्षों ने खूब मौज मस्ती भी की।
होली के दौरान दोनों पक्षों में जबरदस्त मेल मिलाव भी दिखा।