मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर के छात्रों ने हिंदुस्तान ओलम्पियाड में फहराया परचम
डाक्टर मोहम्मद शब्बीर
भेलसर। रुदौली तहसील क्षेत्र के मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर के छात्र छात्राओं ने हिंदुस्तान ओलम्पियाड प्रतियोगिता की माह दिसम्बर हुई प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय व माता पिता सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
छात्र छात्राओं की इस सफलता से क्षेत्र में खुशी का माहौल है छात्र छात्राओं के माता पिता ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के संरक्षक डाक्टर रियाजुल हक़ अंसारी व विद्यालय की प्रिंसिपल नम्रता सिंह सहित सभी अध्यापकों को देते हुए कहते हैं।
मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी के संरक्षक डाक्टर रियाजुल हक़ अंसारी की निगरानी में छात्र छात्राओं को कुशल अध्यापकों द्दारा दी जा रही शिक्षा का ही नतीजा है जो हिंदुस्तान ओलम्पियाड द्दारा 11 दिसंबर 18 को आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में दर्जनों छात्र छात्राओं द्दारा भाग लिया गया था जिसमें मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर के 8 छात्र छात्राओं को 28 फरवरी को गन्ना संस्थान लखनऊ में पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी के संरक्षक डाक्टर रियाजुल हक़ अंसारी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर के जिन छात्र छात्राओं की कड़ी मेहनत व लगन से ही विद्यालय के मोहम्मद सैफ पुत्र मिनहाज अमहद ग्राम भेलसर, ज़करिया पुत्र फैज़ आलम भेलसर, यासिरा खान पुत्र आसिफ खान भेलसर, आर्यन प्रताप सिंह पुत्र संजय सिंह फिरोजपुर पवारान, वैष्णवी द्विवेदी पुत्री अनिल कुमार द्विवेदी भेलसर, रियान आसिफ पुत्र मोहम्मद आसिफ खान भेलसर, तनू कसौधन पुत्र राजेश कसौधन भेलसर, मोहम्मद अराफात पुत्र आबिदा खातून भेलसर ने हिंदुस्तान ओलम्पियाड में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय व माता पिता सहित क्षेत्र का नाम रौशन करने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में आयोजित होने वाली अन्य प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन करके जिला व प्रदेश का नाम रौशन करने की बात कही।
संरक्षक डाक्टर रियाजुल हक अंसारी ने कहा
मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर की स्थापना ही इसी उद्देश्य से की गई है कि क्षेत्र के अभिभावकों को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए कहीं दूर न भेजना पड़े मैंने इसी उद्देश्य से यह विद्यालय स्थापित किया है कि जो शिक्षा हासिल करने लिए क्षेत्र के छात्र छात्राओं को लखनऊ व अन्य जिलों में जाना पड़ता था उससे अच्छी शिक्षा आपके क्षेत्र में खुले आपके ही विद्यालय मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी में कुशल अध्यापकों द्दारा छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा की व्यवस्था इसी उद्देश्य से की गई है।
डाक्टर अंसारी ने कहा कि जिसका नतीजा भी सामने है कि मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी के छात्र छात्राओं द्दारा हिंदुस्तान ओलम्पियाड में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व अपने माता पिता सहित क्षेत्र का नाम रौशन किया है।