उत्तर प्रदेश
आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ pharmacy एण्ड रिसर्च द्वारा होगा सेमिनार
विशेष संवाददाता – जितेन्द्र कुमार खन्ना
लखनऊ l आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ pharmacy एण्ड रिसर्च द्वारा 21-22 फरवरी को 2 दिवसिये सेमीनार A.I.P.R. CAMPUS में आयोजित किय़ा जायेगा. एक संयुक्त प्रेस वार्ता में संस्था के उपाध्यक्ष जमाल अहमद और सलाहकार मोहम्मद असलम फारुकी ने बताया कि “DIGITAL MEDICINE : A NEW OPPORTUNITY ” विषय पर केन्द्रित ईस सेमीनार में देश के प्रखयात विषेशज्ञ अपने अनुभव छात्रों के साथ बांटेंगे l ईस सेमीनार का मक़सद डिजिटल जागरुकता के जरिये रोज़गार के नए अवसरों को बढ़ावा देना है l