4 दिन बाद भी हत्या के मामले में पुलिस के हाथ खाली
क्षेत्र में दहशत का माहौल
सिरौलीगौसपुर ,बाराबंकी। (आरएनएस )थाना सफदरगंज क्षेत्र के एक गांव में 7 मार्च की देर शाम हुए डबल मर्डर केस में चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं जिससे जहां क्षेत्र मे तरह की जनचर्चाएं हो रही है वही पुलिस को पीड़ित के स्वस्थ होने का इन्तजार है।
बताते चलें कि 7,मार्च की देर शाम लक्षबर में 36 वर्षीय महिला कविता एवं उसके सात वर्षीय सौतेले पुत्र शुभम की बेरहमी से लोहे के रॉड से अज्ञात हमलावरों ने हमला करके करके मौत के घाट उतार दिया गया था।
घटना में मृतक का पति गुरुदीन सहित दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका बलराम पुर हास्पिटल लखनऊ में इलाज चल रहा है हत्या के कारणों को लेकर पूरे दिन पुलिस हलकान रही अब उसे मृतका के पति के स्वस्थ होने का जहां इन्तिजार है ।
वही दहशत के माहौल के बीच लोगो के द्वारा तरह तरह के कयास लगाये जा रहे कि कही ये दोहरा मर्डर कांड प्रापर्टी व प्रेम प्रसंग का तो नही है । डीआईजी व पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के बाद चार दिन व्यतीत होने के पश्चात भी घटना का खुलासा नही हो सका ।
बच्चों की हालत में हुआ सुधार
लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में मासूम बच्चों के तथा गुरूदीन के स्वास्थ्य मे तीन दिन बाद सुधार आया है
क्या कहते है थानाथ्यक्ष सफदरगंज
इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष सफदरगंज विवेक कुमार सिंह ने बताया कि घायल गुरुदीन एवं उनके दोनों बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है थोड़ा और सुधार होने के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी अभी कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।