तहसील परिसर में भाजपा विधायक ने वितरित किये राशन कार्ड
रिपोर्ट अनूप संघई
रामसनेहीघाट-बाराबंकी। दरियाबाद विधायक सतीश चंद शर्मा ने शुक्रवार को तहसील सभागार में पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय परिवारों को राशन कार्ड का वितरण किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार शत प्रतिशत राशन वितरण करने के लिए कटिबद्ध है।
तहसील सभागार में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य अंत्योदय परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लाना है, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि जब तक समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान नहीं आएगी तब तक स्वराज का सपना पूरा नहीं हो सकता।
उसी सपने को पूरा करने के लिए प्रदेश की योगी सरकार प्रयासरत है, तथा सरकार की मंशा है कि हर गरीब को सरकार द्वारा मिलने वाला राशन अवश्य पहुंचे। इस मौके पर वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक जितेंद्र पाठक ने बताया कि पूरे तहसील क्षेत्र के बनीकोडर, दरियाबाद एवं पूरे डलई विकास खंडों में कुल 16164 अंतोदय कार्ड धारक है, जबकि 71547 पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड बनाए गए हैं।
इन राशन काडों का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है और शीघ्र ही सभी लोगों तक पहुंचा दिया जाएगा। इस मौके पर पवन सिंह रिंकू, विनीत श्रीवास्तव, सुरेंद्र मिश्र, राजेश मिश्र, कमलेश कुमार शुक्ल एवं सौरभ श्रीवास्तव सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता एवं अंत्योदय कार्ड तथा पात्र गृहस्थी के लोग मौजूद रहे।