भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ0 भीम राव अम्बेडकर का 127 वां जनम दिन धूम धाम से मनाया गया
डॉ0 मो शब्बीर की रिपोर्ट
विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव सहित उपजिलाधिकारी पंकज सिंह,तहसीलदार राम जनम यादव व चैयरमेन जब्बार अली सहित सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद अतीक खान, प्रदेश सचिव शाह मसूद हयात ग़ज़ाली, ज़िला सचिव अब्दुल जब्बार अंसारी ने भी दी श्रद्धांजलि
भेलसर(फ़ैज़ाबाद)रूदौली क्षेत्र में कई स्थानों पर भारत रत्न संविधान के रचयिता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर का 127 वां जन्म दिवस बहुत ही धूम धाम से मनाया गया।
तहसील रूदौली के सभागार में भारत रत्न डॉ0 भीम राव अम्बेडकर 127 वां जनम दिवस रूदौली विधायक रूदौली राम चन्द्र यादव की अगुवाई में मनाया गया।
यहाँ बाबा साहेब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर विधायक रूदौली सहित उपजिलाधिकारी पंकज सिंह,तहसीलदार राम जनम यादव,नायब तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा,अधिशाषी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन,बार एसोसिएशन रूदौली के अध्यक्ष राम भोला तिवारी ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रधांजलि दी गयी।
इस अवसर पर तमाम तहसील कर्मी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
वहीँ एक अन्य प्रोग्राम में नगर पालिका परिषद रूदौली में भी भारत रत्न डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जी की 127 वीं जयंती के अवसर पर चैयरमेन जब्बार अली सहित सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद अतीक खान, प्रदेश सचिव शाह मसूद हयात ग़ज़ाली, ज़िला सचिव अब्दुल जब्बार अंसारी,रिज़वान अली शाह, अंसार हुसैन,मुमताज़ राईन, मुकीम चन्ने, मोहम्मद जमील,इक़बाल उस्मानी,मुन्ना भाई,कमर अब्बास,रियाज़ अंसारी आदि लोगो ने भी डॉ0 भीम राव अम्बेडकर को उनके जनम दिवस के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर काफी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एक अन्य समारोह में परसौली मोड़ पर ज़िला पंचायत सदस्य श्रीमती कंचन कुमारी व् उनके प्रतिनिधि चन्द्र भानु के नेतृत्व में बाबा साहेब का जन्म दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया और केक काटकर लोगो को मिष्ठान वितरण किया गया।