लखनऊ से दिल्ली सात घंटे में बस सेवा शुरू, जानिए कितना होगा किराया
लखनऊ।लखनऊ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। शताब्दी ट्रेन की समय सारणी पर रोडवेज स्कैनिया बस सेवा शुरू की है। यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल से दिल्ली के आनन्द विहार बस टर्मिनल के बीच स्कैनिया बस सेवा शनिवार से शुरू हो गई। नॉनस्टाप बस सेवा का संचालन आगरा एक्सप्रेस वे से होगा। ये बस रोजाना आलमबाग बस टर्मिनल से शाम चार बजे रवाना होकर रात ग्यारह बजे दिल्ली पहुंचेगी।
वहीं आनन्द विहार बस टर्मिनल से रोजाना शाम चार बजे रवाना होकर रात ग्यारह बजे आलमबाग बस टर्मिनल पहुंचेगी। लखनऊ से दिल्ली आगरा एक्सप्रेस वे के रास्ते 523 किलोमीटर की दूर तय करनी होगी। इसके लिए यात्रियों को 1332 रुपये किराया देना होगा। एडवांस में सीट बुकिंग के लिए ऑनलाइन बुकिंग व तत्काल में सीट के लिए काउंटर पर बुकिंग की सुविधा होगी।
गाजियाबाद डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि रेलवे के समय सारणी को देखते हुए दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू की गई है। जो भी यात्री लखनऊ से साढ़े तीन बजे शताब्दी बस सेवा में सीट नहीं मिल पाती उनकी सुविधा के लिए ये बस सेवा बेहतर बिकल्प माना जा रहा है।
पांच शहरों के बीच नॉनस्टाप बस सेवा जल्द
परिवहन निगम जल्द ही यूपी के पांच महानगरों के बीच नॉनस्टाप बस सेवा शुरू करने जा रही है। ये बस सेवा रेलवे के समय सारणी के अनुसार चलेंगी। यह जानकारी देते हुए परिवहन निगम क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल से मेरठ, बरेली, इलाहाबाद, गोरखपुर व झांसी के लिए एसी बस सेवा का संचालन अगले माह से शुरू किया जाएगा। एमडी ने इन रूटों के लिए रेलवे की समय सारणी के आधार पर बस की समय सारिणी तैयार करने व किराये का निर्धारण करने के निर्देश दिए है।