सड़क हादसें में हुई आईबी अफसर व बेटें की मौत में दर्ज हुआ मुकदमा।
संवाददाता मोहम्मद सुब्हान व फ़तेह खान की रिपोर्ट
मृतक आईबी अफसर कें सालें नें दर्ज करायी एफआई आर।
पीएसी कमांडेंट कें वाहन चालक नें भी दर्ज करायी एफआई आर।
पटरंगा थाना कें अशरफपुर गंगरेला मोड़ कें पास दो दिन पहलें हुई थी घटना।
पटरंगा अयोध्या:- लखनऊ अयोध्या राष्टीय राजमार्ग पर दो दिन पहलें पटरंगा थाना कें अशरफपुर गंगरेला मोड़ पास रविवार की दोपहर दो बजे एक बाइक सवार को बचानें कें चक्कर में दो कारों की जबरदस्त टक्कर हो गई थी। जिसमें कार संख्या BR 01 BK 7440 जो अयोध्या की ओर सें जा रही थी कि अशरफपुर गंगरेला मोड़ कें पास एक बाइक सवार सामनें आ गया जिसकों बचानें के लियें कार चालक दूसरी लेन पर लेकर चला गया था और लखनऊ सें अयोध्या की ओर एक तेज रफ्तार सें आ रही स्कार्पियों सें जोर दार टक्कर हो गई थी । कार में सवार आईबी अफसर राकेश कुमार रंजन 50 वर्ष व बेटे स्रेयांश 10 की भिटरिया कें एक निजी अस्पताल में इलाज कें दौरान मौत हो गई थी ।कार में सवार छ: लोग गम्भीर रूप सें घायल हो गयें थें जिसमें आईबी अफसर की पत्नी ,साली ,तीन बच्चें व चालक सामिल थें ।
वही स्कार्पियों UP50 AG 0440 में सवार पीएसी कमांडेट सभाराज यादव ,गनर रामजी व चालक रामप्रकाश घायल हो गयें थे।जिसमें सोमवार की शाम को पटरंगा थाना में स्कार्पियों कें चालक राम प्रकाश की तहरीर पर वाहन संख्या BR 01 BK 7440 कें विरूद्द धारा 279,337,338,427 आदि धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया है।वही दूसरी ओर मृतक आईबी अफसर कें सालें अछय शंकर पुत्र प्रभु शंकर यादव निवासी थाना व जिला मंझेपुरा बिहार की तहरीर पर वाहन संख्या Up 50AG 0440 कें विरूद्द धारा 279,337,338,304 आई पी सी कें तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।यह जानकारी पटरंगा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिहं नें दिया है।