पीली ईंट व घटिया सामग्री से कराये जा रहे शौचालय निर्माण की ग्रामीणों ने की शिकायत
रिपोर्ट डाक्टर मोहम्मद शब्बीर
भेलसर (फैज़ाबाद)।भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तबत बन रहे शौचालय को ग्राम प्रधान व विकास खण्ड के कर्मचारी लगा रहे चुना और शासन की मनसा पर फेर रहे पानी।
जानकारी के अनुसार विकास खण्ड रुदौली अंतर्गत ग्राम फगौली कुर्मियान में सुवक्ष सुवच्छ भारत मिशन का उड़ाया जा रहा है मखोल ।रुदौली विकास खण्ड में फगौली कुर्मियान गांव ओ डी एफ में चयनित होने के बावजूद शौचालय निर्माण में पीली ईंटों व घटिया सामाग्री का प्रयोग किया जा रहा है।
जबकि सरकार द्वारा प्रति लाभार्थी को 12000 तक धनराशि दी जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी निर्माण कार्य 6000 हजार रुपये से 7000 हजार रूपये की लागत से ही किया जा रहा है।इस पीली ईंट व घटिया सामग्री से हो रहे शौचालय निर्माण की शिकायत ग्राम पंचायत के अनूप कुमार गुप्ता पुत्र समूर्णानन्द गुप्ता एवं हरी मोहन मिश्रा पुत्र राम गोपाल मिश्रा
आदि ने 17 अप्रैल को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान आनन्द गुप्ता एवं पंचायत सचिव के विरुद्ध जाँच कर उचित कार्यवाई करने की मांग किया है।घटिया निर्माण से आखिर कितने वर्षो तक चल पायेगा यह शौचालय जिसका पीली ईंट व घटिया सामग्री से निर्माण कराकर शासन की मंशा पर पानी फेर रहे हैं ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी और कब करेंगे सरकार के सपनों को साकार कुछ कहा नहीं जा सकता।