रूदौली।देवरिया कांड के विरोध में किये गए धारा 144 का उल्लंघन करने व मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने के आरोप में उपनिरीक्षक श्री प्रकाश सिंह की तहरीर पर कांग्रेस पार्टी के आठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ मुकदमा क़ायम किया गया।जिन लोगो के ख़िलाफ़ मुकदमा लिखा गया उनके नाम रणजीत सिंह लोकसभा संगठन मंत्री प्रभारी रुदौली, आशीष द्विवेदी उर्फ साजन लोकसभा महासचिव यूथ कांग्रेस, तारिक रूदौलवी जिला संगठन मंत्री कांग्रेस,अरशद खान,कामिल,गुड्डू, आदिल ,नाबिल खान है। इन सभी के ऊपर धारा 344/18 धारा 188 आईपीसी धारा 6 उत्तर प्रदेश यूनाइटेड प्रोबोंसिज पावर एक्ट 1932 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।